साप्ताहित समाचार पत्र टेक्नोलाॅजी वल्र्ड और Technology World Science Club (Affiliated to Vigyan Prasar, Noida) क्लब के तात्वाधान में दिनांक 16/12/2019 को गोरखपुर शहर के बशारतपुर, कृष्णा नगर कालोनी में स्थित Gyan's Global School में Science and Technology Workshop का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक्स एवं साइंस प्रोजेक्ट्स की कार्यशैली पर बहुत सारे रोचक जानकारियाँ दिया गया। स्कूल के छात्र/छात्राओं ने स्वयं इलेक्ट्राॅनिक्स प्रोजेक्ट्स में प्रयोग होने वाले विभिन्न कम्पोनेन्ट्स जैसे-ट्रांजिस्टर, रजिस्टेन्स, कैपिस्टर, स्पीकर, एलईडी बल्ब, बैटरी, सोल्डरिंग आयरन, मल्टीमीटर व हाॅटग्लू गन का उपयोग व Testing कैसे की जाती है का स्वयं उपयोग किया व विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कुछ इलेक्ट्राॅनिक्स प्रोजेक्ट्स जैसे-म्यूजिकल डोर बेल, आटोमेटिक एसी लाइन डीटेक्टर एवं काॅच की खाली बोतल में पानी भर कर घरों में उपयोग होने वाले ड्रेनेज क्लीनर डाला गया और उसमें एल्यूमिनियम कन्टेनर की गोली बना कर डालते ही हाइड्रोजन गैस बनना प्रारम्भ हो गया और बोतल के मुँह पर बलून लगाते ही बलून में हाइड्रोजन गैस भरने लगा और बलून फूल कर बड़ा हो गया। बलून में गाँठ लगाकर बलून को छोड़ते ही बलून आसमान में उड़ गया। इस प्रयोग से बच्चों ने स्वयं घर पर उड़ने वाला गुब्बारा बनाना सीखा।
Science and Technology Workshop का हुआ आयोजन