घरेलू चीजों से चमकाकर अपना स्मार्टफोन एकदम नया जैसा बनाएं।
आजकल लोगों में टचस्क्रीन गैजेस्ट का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। न सिर्फ मोबाइल बल्कि टैब से लेकर टीवी तक सभी टचस्क्रीन में उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूर से सुंदर दिखने वाली यह स्क्रीन हाथ लगने से ही मैली हो जाती है और स्क्रीन पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं।
आलू-आलू को काट कर पहले स्क्रीन को साफ करें और फिर सूती कपड़े से पोछ दें।
पुराने अखबार से-स्क्रीन पर कुछ बूँद पानी डालकर अखबार से अच्छी तरह से सुखा कर पोछ लें। ध्यान दें स्क्रीन पर ज्यादा प्रेशर नही डालिएगा अन्यथा स्क्रीन टूट सकता है।